पाकिस्तान ने दी इसराइल को परमाणु हमले की धमकी | Pakistan makes nuclear threat to Israel

2019-09-20 0

भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी देने वाले पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने अब इसराइल को भी इसी तरह की धमकी दी है। दरअसल, कथित रूप से एक फर्जी खबर में सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ पाकिस्तान की संदिग्ध भूमिका पर इसराइल के रक्षामंत्री के हवाले से इस्लामाबाद पर परमाणु हमला करने की धमकी दी गई थी।

'द न्यूयॉर्क टाइम्स' समाचार पत्र ने झूठी खबर से पाकिस्तानी रक्षामंत्री के आग-बबूला होने की रिपोर्ट प्रकाशित की है। आसिफ ने इसराइली रक्षामंत्री के नाम से प्रकाशित फर्जी खबर की धमकी को लेकर ट्विटर पर बेकाबू होकर जल्दबाजी में अपनी भड़ास निकाली।